< ;
Breaking News
Loading...

Tuesday, April 27, 2021

Do you Know why small actors like Neha Dhupia keep doing some controversy ?


 

आपने बहुत बार देखा होगा कि जितने भी छोटे एक्टर एक्ट्रेस होती हैं वह कुछ ना कुछ ऐसा बोलती हैं या बोलते हैं जिसके कारण कुछ ना कुछ बवाल हो जाता है क्या कभी आपने सोचा ऐसा बोलो क्यों करते हैं हाल ही में नेहा धूपिया का एक विवादित बयान आया जिसके कारण लोगों ने तारीफ करी या फिर लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया परंतु आपने सोचा वह ऐसा कहते क्यों है


पिछले साल अगर पूछा जाए कि सबसे ज्यादा विवादित बयान किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ से आया था तो उसका उत्तर सीधा-सीधा नेहा धूपिया होगी जिसमें वह साफ-साफ भेदभाव करते हुए देख रही है लड़का और लड़की में जब एक लड़के ने कहा कि मैंने एक लड़की को चांटा मारा तो उन्होंने काफी उनको गाली गलौज चलाई उस लड़के को परंतु जब एक लड़की ने कहा कि मैंने 55 के साथ लाइक कर रखा है तो उन्होंने अपना ऑल टाइम फेवरेट डायलॉग बोला इट्स हर चॉइस जिससे वह काफी काफी ज्यादा विवादित में आ गई नीमच ने उन्हें ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया लोग ने उन्हें उस की बेजती करना शुरू कर दी और यहां तक कि जो लोग पहले जिन्होंने क्योंकि यह लोग छोटे एक्टर हैं जिन्हें नाम भी नहीं सुना था उन्होंने नेहा धूपिया का नाम भी सुन लिया फिर पता चला कि ऐसे नाम की भी कोई एक्ट्रेस है

हाल ही में उनका एक विवादित बयान फिर से है जिसमें उन्होंने बोला है कि स्तनपान करने में कोई शर्म नहीं आनी चाहिए क्योंकि यह हर एक मां का हक है और यह एक आम बात है इसमें किसी भी दूसरी नजर देखने या कोई और नजर से देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए हालांकि यह सही है या गलत है उसका तो जवाब जनता ही देगी

कुछ लोगों ने बोला कि यह ठीक है अच्छी सोच है कुछ लोगों ने इसका विरोध किया यह कहकर कि जैसे कि वक्त तो सब पर दिखाता कोई नहीं उसी प्रकार से लड़कियों को भी स्तनपान एक कोने में जाकर करना चाहिए सबके सामने नहीं हालांकि यह तो अपनी-अपनी सोच है इसमें कोई हम कुछ कह नहीं सकते इससे मैं तो एक मां को ही पता होता है कि उससे कब किया और किधर क्या करना है क्योंकि जब भगवान हमारे साथ नहीं रह सकते तो उन लोगों ने मां बनाया

 परंतु जब इन एक्टर्स की बात आती है तो आप लोगों पता है इनका काम धंधा इतना चलता नहीं है यह लोग इतने पैसे वाले नहीं होते और यह जो छोटी मोटर एक्ट होते ही अपनी ज्यादातर संपत्ति पर डिपेंड होते हैं तो इन्हें कुछ ना कुछ ऐसा करना होता है जिसके कारण यह लोग मीडिया में आए लोकल मीडिया में आए और थोड़ा डायरेक्टर प्रोड्यूसर वगैरह इन लोगों को देख ले और इनको थोड़े एडमिट मिल जाए मतलब कि इनका घर वगैरह चलता रहा है जिसके वजह से यह लोग ऐसे थोड़े छोटे-मोटे बयान देते रहते हैं जैसे कि आपने पिछली बार तनुश्री दत्ता का देखा उन्हें नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया हालांकि उसका हुआ कुछ नहीं तो कुछ ना कुछ आपने देखा होगा हमेशा लगाने वाले एक्टर एक्ट्रेस छोटी मिलेंगे कभी भी कोई सलमान खान के ऊपर लगा रहा है परंतु सलमान खान किसी के ऊपर नहीं लगाता कोई शाहरुख खान के ऊपर लगा रहा है परंतु शाहरुख खान किसी के ऊपर नहीं लगाता तो जो बड़े-बड़े एक्टर एक्ट्रेस होते हुए छोटी हरकत नहीं करते

No comments:

Post a Comment