< ;
Breaking News
Loading...

Friday, April 02, 2021

कब हैं शीतला अष्टमी 2021 हैं?


 कब हैं  शीतला अष्टमी 2021 हैं?

शीतला अष्टमी ४ अप्रैल २०२१ को बनाई जाएगी। जो रविवार को बनाई जायेगी।

शुभ मुहूर्त हैं 6:29 am  से  6:59  pm

इस सुबह मुहूर्त में पूजन करना सुबह माना जाता हैं


शीतला माता की व्रत कथा कुछ इस प्रकार है 

एक दिन बूढ़ी औरत और उसकी दो बहुओं ने शीतला माता का व्रत रखा. मान्यता के मुताबिक इस व्रत में बासी चावल चढ़ाए और खाए जाते हैं. लेकिन दोनों बहुओं ने सुबह ताज़ा खाना बना लिया. क्योंकि हाल ही में दोनों की संताने हुई थीं, इस वजह से दोनों को डर था कि बासी खाना उन्हें नुकसान ना पहुंचाए. सास को ताज़े खाने के बारे में पता चला तो वो बहुत नाराज़ हुई. कुछ क्षण ही गुज़रे थे, कि पता चला कि दोनों बहुओं की संतानों की अचानक मृत्यु हो गई. इस बात को जान सास ने दोनों बहुओं को घर से बाहर निकाल दिया.


शवों को लेकर दोनों बहुएं घर से निकल गईं. बीच रास्ते वो विश्राम के लिए रूकीं. वहां उन दोनों को दो बहनें ओरी और शीतला मिली. दोनों ही अपने सिर में जूंओं से परेशान थी. उन बहुओं को दोनों बहनों को ऐसे देख दया आई और वो दोनों के सिर को साफ करने लगीं. कुछ देर बाद दोनों बहनों को आराम मिला, आराम मिलते ही दोनों ने उन्हें आशार्वाद दिया और कहा कि तुम्हारी गोद हरी हो जाए.


ये बात सुन दोनों बुरी तरह रोने लगीं और उन्होंने महिला को अपने बच्चों के शव दिखाए. ये सब देख शीतला ने दोनों से कहा कि उन्हें उनके कर्मों का फल मिला है. ये बात सुन वो समझ गईं कि शीतला अष्टमी के दिन ताज़ा खाना बनाने की वजह से ऐसा हुआ.


ये सब जान दोनों ने माता शीतला से माफी मांगी और आगे से ऐसा ना करने को कहा. इसके बाद माता ने दोनों बच्चों को फिर से जीवित कर दिया. इस दिन के बाद से पूरे गांव में शीतला माता का व्रत धूमधाम से मनाए जाने लगा.


जानिए पूजन करने की सही विधि

इस दिन बासा भोजन खाया जाता हैं । इस दिन औरते रात को ही कई प्रकार के व्यंजन

बना के रख देती हैं और फिर सुबह शीतला माता को भोग लगा के फिर खुद प्रसाद के तौर पे खा ती हैं

No comments:

Post a Comment